नगर निगम की अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन आज 4 अक्टूबर को

रतलाम । रतलाम नगर निगम की कार्यप्रणाली से पूरी आम जनता दुखी है सड़क बिजली सफाई मूलभूत सुविधाओं सीवरेज लाइन एवं विद्युत व्यवस्था से नागरिकों को वंचित कर रखा है पूरा नगर निगम अव्यवस्थाओं एवं भ्रष्टाचार का ढेर बना हुआ है एक अतिवृष्टि ने नगर निगम की सभी पोल खोल कर रख दी है इन सब बातों के विरोध को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी समस्त मोर्चा संगठन एवं पूर्व कांग्रेस पार्षद दल द्वारा संयुक्त रुप से दिनांक 4 अक्टूबर को नगर निगम के विरोध मैं मोर्चा निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री झाबुआ विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया भी उपस्थित रहेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पारस दादा सकलेचा, श्रीमती यास्मिन शेरानी, जेम्स चाको शांतिलाल वर्मा रजनीकांत व्यास विनोद मिश्रा मामा, सतीश पुरोहित राकेश झालानी अनिल झालानी, राजीव रावत युवक विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता दवे, श्रीमती अदिति दवे सर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंत पंड्या कमरुद्दीन कछवाहा विजय सिंह चौहान मोहसिन भाई शेरानी शैलेंद्र सिंह अठाना, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मयंक जाट, मनसूर अली पटौदी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना बग्गा एनएसयूआई नीलेश शर्मा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैयद पुसद, सेवादल महीप मिश्रा महिला सेवा दल श्रीमती संगीता काकरिया यंग ब्रिगेड धर्मेंद्र शर्मा इंटक श्री अरविंद सोनी पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुबारिक खान नासिर कुरेशी जोयबआरिफ, आयुष सिंह राठौड, पूर्व पार्षद मनोज दीक्षित हितेश पेमाल जगदीश अकोदिया फैयाज मंसूरी वहीद शेरानी ने आम जनता से अपील की है ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर 11:00 बजे स्थानीय शहीद चौक से सम्मिलित हो।