रोजगार जाब फेयर में 11 अक्टूबर को होगी पदों पर भर्ती

रतलाम । जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 11 अक्टूबर को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर आयोजित किया जाएगा। मेले में 15 से 20 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि नियमित पदों पर भर्ती करेंगे।
आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में ख्यातिप्राप्त कम्पनियों द्वारा आपरेटर, सेल्स एक्जूक्विटिव, वर्कर, हेल्पर, सुपरवाईजर एव सेल्स मैनेजर आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण से स्नातक तथा आयु 18 से 40 वर्ष होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक 11 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से 4.0 बजे तक शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर अपना फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साइज के फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं। आवेदक https://docs.google.com/ forms/d/e/ 1FAIpQLSdE6oWF705W5u2YGioscf5BXhGC2yuTPN7yM3J_r_flvXN6BA/viewform?usp=sf लिंक पर भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं।