रतलाम : आज सब्जी मंडी में प्याज लहसुन व्यापारियों का मुहुर्त, लहसुन 21051 प्रति क्विटंल, नया प्याज 6100 रू. प्रति क्विटंल बिका

रतलाम 19 नवंबर (मोतीलाल बाफना) । बाबा की दरगाह पर चद्दर चढ़ाने एवं कंठी वाले हनुमान मंदिर पर आरती करने के पश्चात लहसुन प्याज की निलामी का मुहुर्त हुआ । आज प्रात: 10.30 मंडी में लहसुन निलामी का शुभारम्भ हुआ जिसमें लहसुन 21051 प्रति क्विटंल के भाव से मुहुर्त हुआ । इसके पश्चात अनाज मंडी में जाकर प्याज की निलामी का मुहुर्त हुआ जहां पर नया प्याज 6100 रू. प्रति क्विटंल तथा पुराना प्याज 5577 रू. प्रति क्विटंल के भाव में मुहुर्त हुआ । उत्पादक कृषक कमलसिंह बड़ोदिया की लहसुन 21051 रू. प्रति क्विंटल में लहसुन प्याज व्यापारी नारायण जाधव ने लहसुन का एवं नया प्याज में 6100 रू. प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी तथा पुराना प्याज 5555 रू. प्रति क्विंटल पर प्याज की खरीदी कर मुहुर्त किया। वहीं अनाज मंडी में सोयाबीन 5111 रू. प्रति क्विंटल इटावामाताजी के रणजीतसिंह का माल विमल ट्रेडर्स विमल मालक ने सौदा किया । निलामी पश्चात मंडी प्रशासन द्वारा उत्पादक कृषक एवं खरीददार व्यापारी का तिलक निकालकर स्वागत सम्मान किया गया । बाद में निलामी में लहसुन व्यापारियों ने लहसुन में और प्याज व्यापारियों ने प्याज की खरीदी कर व्यापार मुहुर्त किया ।