नुक्कड नाटकों के जरिए नशा छोडने हेतु प्रेरित किया गया

रतलाम । मद्य निषेध सप्ताह के तहत मद्य निषेध रथ द्वारा जिले में भ्रमण कर हाट बाजारों में नुक्कड नाटकों के जरिए नशा नहीं करने हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। आम नागरिकों को संकल्प पत्र, शपथ पत्र वितरित कर नशा नहीं करने हेतु शपथ दिलवाई जा रही है।
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन सुश्री मनीषा वास्कले ने बताया कि मद्य निषेध सप्ताह के तहत 8 अक्टूबर को नशामुक्ति अभियान आयोजित किया गया अब तक 1130 व्यक्तियों से नशा मुक्त रहने हेतु संकल्प पत्र भरवाए गए। साथ ही नशामुक्ति रथ द्वारा ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामवासियों को नशा छोडने हेतु प्रेरित किया गया। स्कूलों में छात्रों को पेम्पलेट, गीत-गायन व नाटकों के माध्यम से अवगत करवाया गया कि नशे से क्या-क्या बीमारियां होती हैं, उनका जीवन कितना कष्टमय व्यतीत होता है व परिवार को कितना कष्ट सहना पडता है।
मद्य निषेध रथ 8 अक्टूबर को जावरा पहुंचकर शपथ कार्यक्रम करते हुए ग्राम सिन्दुरकिया, भूतिया, मिण्डली व अन्य ग्रामों में नशा छोडने वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया व नशा छोडने में आ रही समस्याओं के निराकरण कर डाक्टरी सलाह लेने हेतु समझाईश दी गई। जावरा के चिकित्सालय, चौराहों तथा अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर पेम्पलेट चस्पा किए गए।