जन्म-दिन पर किसानों को दिये उपहार के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान का किया आभार व्यक्त
भोपाल । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री पटेल ने अपने जन्म-दिन के अवसर पर किसानों की तरक्की का रास्ता खोलने वाली योजना का उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। श्री पटेल ने कहा कि परम्परागत खेती के स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से की जाने वाली खेती से किसानों की तकदीर बदलेगी।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि मध्यप्रदेश के 56 हजार 602 गाँव में परंपरागत खेती के बजाय योजनाबद्ध तरीके से खेती की संभावनाओं को टटोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने प्रदेश के सभी गाँवों में मिट्टी का परीक्षण और पानी तथा अन्य सुविधाओं की उपलब्धता का सर्वे शुरू कर दिया है। श्री पटेल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी, किसानों की आय चार गुना तक हो, इसके लिए सर्वे के बाद कृषि मित्रों के माध्यम से प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा घोषित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में प्रदेश के सभी गाँवों की कृषि, पशुपालन, मछली-पालन, उद्यानिकी, भूमि उपयोग, सिंचाई, बिजली सहित अन्य जानकारियाँ एकत्रित की जायेंगी। गाँव में अधोसंरचना, स्वच्छता और पेयजल की स्थिति की जानकारी भी जुटाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में कृषि विभाग निरंतर कार्य कर रहा है।