इप्का प्रबंधक एवं श्रम संगठनों के मध्य 40 सूत्रीय मांग पत्र पर पांच वर्षीय समझौता सम्पन्न हुआ

रतलाम। इप्का लैबोरेटरी ली. रतलाम मे कार्यरत स्थाई श्रमिकों की मांग को लेकर 01 जनवरी 2020 को इटंक, बीएमएस, शिवसेना एवं एटक श्रम संगठनों के द्धारा प्रबंधन महोदय को एक मांग पत्र दिया गया था, जिसमें मुल वेतन वृद्धि, महगाई भत्ता, वार्षिक इन्क्रीमेंट, उत्पादन बोनश, यात्रा भत्ता, शिक्षा भत्ता, मकान भत्ता, प्रोत्साहन भत्ता, आदि सहित कुल 40 मांगे थी। जिन पर पिछले 21 महिनों से जारी अनेकों बैठकों के पश्चात प्रबंधक और सभी श्रम संगठनों के मध्य सोह्राद पूर्ण वातावरण मे समझौता सम्पन्न हो गया, नवरात्रि जैसे पावन दिनो मे हुए इस समझौते से प्रबंधक, श्रम संगठनों एवं सभी श्रमिकों मे बेहद खुशी का माहौल बन गया है।
उक्त जानकारी इप्का फार्मा केमिकल्स श्रमिक कर्मचारी कामगार संध (96) के संरक्षक जनक नागल ने देते हुए बतलाया कि प्रबंधक और श्रम संगठनों के मध्य हुए इस समझौते से श्रमिकों को एरियल और दिपावली बोनस मिला कर करीब 20 करोड़ रुपया नगद आएगा। जिससे श्रमिकों के साथ साथ रतलाम शहर में भी दिपावली पर बहुत बूम आएगा।
श्री जनक नागल ने बतलाया कि प्रबंधक और श्रम संगठनों के मध्य हुए समझौते अनुसार श्रमिकों को चार ग्रेड मे विभाजित किया गया था, जिसे ए,बी,सी,और डी नाम दिया गया है
ग्रेड ए में 01 जनवरी 1983 से 31 दिसम्बर 2020 तक के 358 स्थाई कर्मचारियों को 12000 +100= 12100/ रुपये प्रतिमाह की वेतन वृद्धि हुई है।
ग्रेड बी मे 01 जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2009 तक के 31 स्थाई श्रमिकों 7603/ रुपये प्रतिमाह की वेतन वृद्धि हुई है।
ग्रेड सी 01 जनवरी 2010 से 31 दिसम्बर 2014 तक के 277 स्थाई श्रमिकों को 7065/ रुपये प्रतिमाह की वेतन वृद्धि एवं
ग्रेड डी 01 जनवरी 2015 से 31 दिसम्बर 2019 तक के 77 स्थाई श्रमिकों के लिए 5545/ रुपये प्रतिमाह की वेतन वृद्धि की गई है।
प्रबंधक और श्रम संगठनों के मध्य हुए इस ऐतिहासिक समझौते में विशेष रुप से श्री प्रेमचंद गोधा सा., श्री प्रणय गोधा सा., श्री दिनेश सियाल सा., श्री प्रवीण कुमार भट्टाचार्य सा., श्री संजय जाधव सा., श्री नीरज सक्सेना सा. ,श्री बलराम शर्मा सा. श्रम संगठन के संरक्षक श्री जनक नागल, श्री दिलीप मेहता सा एवं श्री जेम्स चाको सा. यूनियन पदाधिकारियों की और से इंटक अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह राठौर, बी एम एस अध्यक्ष श्री श्याम मनोहर यादव, शिवसेना की और से श्री औमप्रकाश धिमान एवं एटक की और से श्री लाखन सिंह रघुवंशी और पदाधिकारियों की बहुत ही सक्रिय और सकारात्मक भूमिका रही है।
श्री जनक नागल ने बताया कि इप्का प्रबंधक और श्रम संगठनों के मध्य हुआ यह समझौता रतलाम के इतिहास का अब तक के सबसे बडा वेतन वृद्धि समझौता है, इससे इप्का के स्थाई श्रमिकों को करीब 40 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।