रतलाम । आयुश्मान कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति व सामाजिक सुरक्षा पेंषनरों के सत्यापन कार्य की समीक्षा निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में करते हुए कहा कि यह षासकीय कार्य होने के साथ ही मानव सेवा का कार्य भी है इस हेतु नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी तेजी से इस कार्य को पूर्ण कर रतलाम को नम्बर 1 बनायें।
आयोजित समीक्षा बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंषन के हितग्राहियों का सत्यापन षासन निर्देषानुसार मोबाईल एप से किया जाता है इस हेतु वार्ड दरोगा अपने-अपने मोबाईल में एम पेंषन मित्र एप डाउनलोड करे व इसकी आईडी बनाने हेतु समग्र आईडी व आधार कार्ड तत्काल निगम के आईटी सेल में उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।
उन्होने कहा कि आईडी बनने के बाद एम पेंषन मित्र पोर्टल पर अपना कार्यक्षेत्र दर्ज करेंगे तो सभी हितग्राहियों की जानकारी मय फोटो के आ जायेगी जिससे सत्यापन कार्य करने में सुविधा होगी। निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि बीपीएल राषन कार्डधारी को ही सामाजिक सुरक्षा पेंषन का लाभ प्राप्त होता है साथ ही उन्हे आयुश्मान कार्ड बनाने की भी पात्रता है इसलिये दोनो कार्य एक साथ किये जा सकते है।
आयुश्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देषित किया कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाकर ऐसे हितग्राही जो कि आयुश्मान कार्ड के लिये पात्र है उन्हे निगम के आईटी सेल में मय दस्तावेजो के भेजकर आयुश्मान कार्ड बनवाना सुनिष्चित् करें इस कार्य के लिये आईटी सेल में 2 षिफ्टों में कम्प्युटर आपरेटरो को नियुक्त किया गया है।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देषित किया कि रतलाम नगर में 11 हजार के लगभग सामाजिक सुरक्षा पेंषन के हितग्राही है जिनका सत्यापन किया जाना है साथ ही रतलाम नगर में 24 हजार हितग्राहियों के आयुश्मान कार्ड बनाया जाना है इस हेतु नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी तेजी से इस कार्य को पूर्ण करें इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु नगर में एलान भी कराया जा रहा है साथ ही पम्पलेट का भी वितरण किया जायेगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंषन हितग्राहियों के सत्यापन व आयुश्मान कार्ड बनाने के कार्य का प्रषिक्षण प्रोजक्टर के माध्यम नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया जाकर कार्य में आ रही परेषानियों का निराकरण किया गया।
आयुश्मान भारत ”निरामयमÓÓ योजना अन्तर्गत रतलाम नगर के पात्र हितग्राहियों के नि:षुल्क बनाने का कार्य नगर निगम के आईटी सेल कार्यालय में कार्यालयीन समय में बनाये जा रहे है जिसके तहत 1 से 11 अक्टूबर तक 172 हितग्राहियों के कार्य बनाये जा चुके है।
गरीब एवं असहाय परिवारेां पर बीमारियों पर खर्च होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराये जाने हेतु आयुश्मान भारत ”निरामयमÓÓ योजना के तहत नगर के षेश रहे पात्र हितग्राहियों के आयुश्मान कार्ड नगर निगम के विकास षाखा स्थित आईटी सेल में बनाये जा रहे है। नगर निगम विकास षाखा स्थित आईटी सेल में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा 11 अक्टूबर को 20 हितग्राहियों के आयुश्मान कार्ड बनाये गये इस तरह 1 से 11 अक्टूबर तक 172 हितग्राहियों के कार्य बनाये जा चुके है। इससे पूर्व वार्डवार गठित दलों व उचित मूल्य की दुकानों पर 7316 कार्ड बनाये गये थे इस तरह अब तक 7524 आयुमान कार्ड बनाये जा चुके हैं। आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंषन नोडल प्रभारी श्रीमती ज्योति सुनारिया, आयुश्मान कार्ड सहायक नोडल अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंषन सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती आयुशी पालीवाल, 1 से 49 वार्ड के वार्ड प्रभारी (दरोगा) व उक्त कार्य में नियुक्त कर्मचारी उपस्थित थे।