अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिविर आयोजित

उज्जैन । खाचरौद की तहसील विधिक सेवा समिति के जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एके सक्सेना ने जानकारी दी कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार 11 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खाचरौद की कन्या शाला में पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आऊटरिच प्रोग्राम के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती पूजा सिंह मौर्य, परियोजना अधिकारी खाचरौद श्री मनोज सिंह, पैनल लॉयर श्री प्रमोद देवड़ा, श्री सादिक शाह, पीएलवी श्रीमती अंजली उपाध्याय और शिक्षकगण तथा विद्यालय की छात्राएं मौजूद थी।
शिविर में व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती मौर्य द्वारा बालिकाओं के लिये बने अधिनियम और अपराधों से संरक्षण अधिनियम, बालिकाओं के अधिकार और कर्त्तव्य के बारे में जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी खाचरौद द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के अधिकार और कर्त्तव्य के बारे में जानकारी और शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा तहसील शिक्षा अधिकारी श्री शास्त्री द्वारा बालिकाओं को सामाजिक जागरूकता, अपराधों से बचाव और साइबर क्राइम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर में कुल 115 छात्राएं मौजूद थी।