देश के मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक की कुछ मंडियों में नई लाल मिर्च की आवकें प्रारम्भ होने की चर्चा

रतलाम 16 अक्टूबर 2021 (मोतीलाल बाफना)। देश में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि कुछ राज्यों में नई लाल मिर्च की नई फसलों का माल कुछ मंडियों में अच्छी मात्रा में व कुछ मंडियों में नया गीला माल की आवकें प्रारम्भ हो गई है । मध्यप्रदेश में बेडिया, धामनोद, कुक्षी, मनावर आदि साप्ताहिक बाजार की मंडियों में नई लाल मिर्च की आवकें कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर समान तो कहीं पर कम होने की चर्चा है। वहीं महाराष्ट्र के नंदूरबार में भी नई गिली लाल मिर्च की आवकें प्रारम्भ होने की चर्चा है वहां पर उत्पादक कृषक गीला माल लाता है वहां के व्यापारी माल खरीदकर खेतों में ले जाकर सूखाते है और उसके बाद बिल्टी कट क्वालिटी अनुसार माल विक्रय का सौदा होता है ऐसी भी चर्चा है। अब दीपावली तक देश के कई राज्यों में नई लाल मिर्च की फसलें धीरे-धीरे अच्छी होने की चर्चा है । कर्नाटक के बेडग़ी लाल मिर्च मंडी में भी पिछले दिनों थोड़ी-थोड़ी नई लाल मिर्च आने की चर्चा रही । लेकिन दीपावली बाद अन्य राज्यों में भी लाल मिर्च की नई फसलों की आवकें अच्छी प्रारम्भ होने की चर्चा है । इसके कारण वर्तमान में जो लाल मिर्च कोल्ड स्टोर का माल जो बाजार में बिक रहा है उसमें बाजार चाल ढिली हो सकती है ऐसी भी चर्चा है ।