सरकार ने गरीबों आदि वर्ग के व्यक्तियों के सपने को साकार किया – सांसद श्री फिरोजिया

लोन लो और समय पर चुकाओ -विधायक श्री जैन, बैंकों का आऊटरीच कार्यक्रम का शुभारम्भ सम्पन्न

उज्जैन | आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत बैंकों का आऊटरीच कार्यक्रम 16 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 15 नवम्बर तक चलेगा। इसी कड़ी में बैंकों के आऊटरीच कार्यक्रम का शुभारम्भ कालिदास अकादमी परिसर में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार गरीब, मध्यम वर्ग एवं अन्य वर्गों के हित में कार्य कर उनके सपनों को साकार कर रही है। कोरोना के संकटकाल में जो आर्थिक संकट आया उसके कारण कई व्यक्ति रोजगार से वंचित हुए हैं। भारत सरकार ने निर्णय लेकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पीएमईजीपी, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग एमएसएमई, मुद्रा योजना, स्टेण्डअप इण्डिया, वित्त पोषण की विभिन्न योजनाओं और अन्य केन्द्र राज्य प्रायोजित योजनाओं में हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना में 10-10 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि आज बैंकों का आऊटरीच कार्यक्रम के माध्यम से जिलेभर से सैंकड़ों ग्राहकों को 110 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये हैं, वह प्रशंसनीय है। पूरे माह में बैंकों के द्वारा 180 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खाता खुलवाया है। इसमें बैंकों की अहम भूमिका रही है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोन लेने वाले हितग्राही लोन लें और समय पर लोन चुकायें। श्री जैन ने कहा कि पहले साहूकारों से उधार पैसे लेकर अधिक ब्याज देना पड़ता था और अब बैंकों के कम ब्याज पर लोन मिल रहा है।
जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री संदीप अग्रवाल ने अवगत कराया कि हितग्राहियों एवं ग्राहकों के बीच केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों के माध्यम से हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए बैंक ऑफ इण्डिया के आंचलिक प्रबंधक श्री आरके गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-समुदाय को विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे केसीसी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एसएचजी रिटेल, होम लोन, वाहन लोन, कृषि उद्योग एवं सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना है। श्री गुप्ता ने बताया कि ग्राहकों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ देना हमारी बैंकों का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आज 300 हितग्राहियों ने भाग लिया। 110 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। अतिथियों ने कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के माध्यम से अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये। श्री गुप्ता ने बताया कि पूरे माह चलने वाले कार्यक्रम में 180 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में कुल 22 सरकारी और निजी बैंकों ने कार्यक्रम स्थल पर अपने-अपने उत्पाद के स्टाल लगाये गये थे।
कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, बैंक ऑफ इण्डिया के एमपी छत्तीसगढ़ एनवीजीके उप महाप्रबंधक श्री हरि रामानी, उज्जैन अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री आरके गुप्ता, उप आंचलिक प्रबंधक श्री विनय कुमार सिंह तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में सांसद श्री फिरोजिया एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने परिसर में लगे विभिन्न बैंकों के स्टालों का निरीक्षण कर हितग्राहियों को बैंक ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किये। कार्यक्रम में ऋण स्वीकृति पत्र सांकेतिक रूप से श्री हरिशंकर, श्री जोरावर सिंह, श्री मनीष, श्रीमती बबली मालवीय, श्री सुनील वासवानी, श्री बाबूलाल जोशी, श्री अभिषेक जैन, श्रीमती अनीता शर्मा, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री अनिल वर्मा एवं सीता स्व-सहायता समूह, पूर्णिमा स्व-सहायता समूह को ऋण स्वीकृति पत्र अतिथियों के द्वारा वितरित किये। सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ग्राम सुरजाखेड़ी निवासी कृषक श्री रणछोड़लाल को ट्रेक्टर की चाबी सुपुर्द की। उन्हें ट्रेक्टर लोन के लिये सात लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है।