रतलाम । रतलाम विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 4 श्री परशुराम विहार में व्यवसायिक भूखंड के विक्रय हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उच्चतम दर आमंत्रित की गई थी जो आज दिनांक को प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े की उपस्थिति में खोली गई l
उक्त भूखंड हेतु दो निविदाएं प्राप्त हुई l उक्त प्राप्त उच्चतम दर को प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में निर्णय हेतु रखा जाएगा। इस अवसर पर प्राधिकरण की मुख्य कारण अधिकारी जमुना भिड़े, संपदा अधिकारी श्री नवीन गर्ग, वरिष्ठ लिपिक श्री राजेश उपाध्याय, नीता इसरानी तथा अंजली शर्मा आदि उपस्थित थे।