रतलाम । महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक श्री रामराव भोंसले द्वारा विभाग के अपर संचालक श्री आर.पी.रमनवाल को रतलाम जिलें में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं व विभागीय कार्य- प्रणाली के अवलोकन हेतु दायित्व सौंपा गया हैं।
उक्त निर्दैशों के परिपालन में श्री आर.पी. रमनवाल विभागीय व्यवस्थाओं को जानने के लिए जिलें में दो दिवसीय दौरें पर रहे। श्री रजनीश सिन्हा,जिला कार्यक्रम अधिकारी, मबावि द्वारा अपर संचालक को जिलें में आगमन पर स्वागत किया जाकर जिलें की जानकारी प्रस्तुत की गई।अपने दौरें के प्रथम दिवस 21 अक्टूबर को श्री रमनवाल द्वारा वन स्टॉप सेंटर, बालगृह व संप्रैक्षण गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संस्था में आश्रयरत बच्चों/महिलाओं के आगम व निर्गम का व्यवस्थित रिकॉर्ड संधारण,बालकों के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेने एवं घरेलु हिंसा से पीडित महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर तक पहुंच सुगम बनाने के लिए सेंटर के संपर्क नंबर को अधिक से अधिक प्रचारित करने के निर्देश दिये गयें।
22 अक्टूबर को श्री रमनवाल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र मांगरोल परियोजना रतलाम ग्रामीण व आंगनबाड़ी केंद्र खेतलपुर,परियोजना रतलाम शहरी 02 का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र मांगरोल की कार्यकर्ता श्रीमती योगिता पाठक के विभागीय सेवाओं के ज्ञान से श्री रमनवाल अत्यधिक प्रभावित हुए,आंगनबाड़ी की हितग्राही महिलाओं से चर्चा, स्व सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा की जाकर,आंगनबाड़ी केंद्र में विकसित पोषण वाटिका की सराहना की गई तथा अति गंभीर कुपोषित/मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों को नियमित समक्ष में नाश्ता/भोजन करवानें के निर्देश दिये गये। श्री रमनवाल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र खेतलपुर परियोजना शहरी 02 अंतर्गत जनसहयोग से निर्मित पोषण वाटिका की प्रशंसा की गई, अति गंभीर कुपोषित बच्चों के पालकों से चर्चा की जाकर बच्चों के वजन,लंबाई व ऊंचाई का भी सत्यापन किया गया तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के रिकॉर्ड का व्यवस्थित संधारण किये जाने के निर्देश दिये गये।
श्री रमनवाल के दो दिवसीय दोरे के समय श्री रजनीश सिन्हा,जिला कार्यक्रम अधिकारी उनके साथ रहे तथा क्षैत्र में किये जा रहे विभागीय कार्यों से अवगत करवाया। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण उपरांत श्री रमनवाल द्वारा परियोजना अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में श्री रमनवाल द्वारा क्षैत्र में नियमित रूप से भ्रमण करने,अति गंभीर कुपोषित व मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए समयसीमा निर्धारित कर बच्चों के श्रैणी सुधार हेतु कार्य करने,पूरक पोषण आहार व्यवस्था अंतर्गत वितरित रेडी टू ईट के नियमित व निर्धारित मात्रा में हितग्राहियों तक पहुंचाने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व लडली लक्ष्मी योजना के निर्धारित लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाये जाने,लाडली बालिकाओं के समग्र एन्ट्री का कार्य पूर्ण करने,अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों को पूर्ण करवाने,सीएमहेल्पलाईन में संतुष्टिपूर्ण निराकरण दर्ज करवानें,विभागीय संपर्क एप में नियमित उपस्थिति व भ्रमण दर्ज करने,कोविड बाल सेवा योजना अंतर्गत चिन्हित बच्चों से निरंतर संपर्क में रहने,एकल माता-पिता वाले बच्चों को जनसहयोग से सहयोग उपलब्ध करवाने व विभाग द्वारा प्रदायित सेवाओं को प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, सहायक संचालक मबावि, सुश्री अंकिता पंड्या, सहायक संचालक मबावि, समस्त परियोजना अधिकारी,श्री सत्यनारायण जोशी,सहायक वर्ग 1 एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।