निगम आयुक्त श्री झारिया व एसडीएम श्री गेहलोत बैठक में दिये निर्देश
रतलाम । नगर के ऐसे नागरिक जो कि कोरोना का पहला टीका लगवाकर तय समय-सीमा पूर्ण कर चुके है उन्हे 10 नवम्बर बुधवार को वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शत-प्रतिशत टीका लगवाये जाने हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया व एसडीएम श्री अभिशेक गेहलोत ने निगम अधिकारी, इंजीनियर व वार्ड दरोगाओं की बैठक ली।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निगम अधिकारी, इंजीनियर व वार्ड दरोगाओं को निर्देशित किया कि 10 नवम्बर बुधवार को कोरोना वैक्सीनेषन अभियान में नगर निगम की पुरी टीम एकजुट होकर नगर के कम से कम 20 हजार नागरिकों को कोरोना का दूसरा टीका लगवाने का कार्य करेगी इसलिये वे सभी प्रात: 7 बजे से इस कार्य में जुट जाये। वार्ड दरोगा व सफाई संरक्षक अपने-अपने वार्ड में ऐसे नागरिक जिन्होने कोरोना का दूसरा टीका नहीं लगवाया है उनसे संपर्क कर नजदीकी वैक्सीनेषन सेंटर पर ले जाकर टीकाकरण करवायेंगे।
उन्होने यह भी निर्देश दिये कि यदि कोई नागरिक कोरोना का दूसरा टीका समय-सीमा पूर्ण करने के बाद भी नहीं लगवाता है उसके घर से कचरा नहीं लिया जाये सफाई नहीं करवाई जाये साथ ही पेयजल वितरण व्यवस्था बंद कर दी जाये जो समाज में नहीं रह सकता हमें भी उसके साथ नहीं रहना है।
एसडीएम श्री गेहलोत ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम के कर्मचारी ही ऐसे कर्मचारी है जिनका संपर्क सूत्र सबसे ज्यादा होता है इसलिये 10 नवम्बर बुधवार को वैक्सीनेषन महाभियान में कम से कम 20 हजार लोगो के टीकाकरण हेतु कर्मचारी एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर उन्हे वैक्सीनेषन सेंटर पर लाये। उन्होने बताया कि नगर में कोरोना के दूसरे टीके से वंचित 45 हजार नागरिक है उनकी सूची मय मोबाईल नम्बर के उपलब्ध कराई जायेगी साथ ही सभी वैक्सीनेषन सेंटरों पर रखी जायेगी ताकि अधिक से अधिक नागरिकों से संपर्क अधिक से अधिक टीकाकरण करवाया जाये।
आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेषचन्द्र व्यास, मोहम्मद हनीफ षेख, प्रभारी सहायक यंत्री श्री एम.के. जैन, श्री सत्यप्रकाश आचार्य, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री सर्वश्री राजेश पाटीदार, मनीश तिवारी, ब्रजेश कुषवाह, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, श्रीमती अनिता ठाकुर, झोन प्रभारी सर्वश्री पर्वत हाड़े, किरण चौहान, विनय चौहान व वार्ड दरोगा उपस्थित थे।