कीटनाशी लाइसेंस निरस्त

रतलाम । लाइसेंस अथॉरिटी तथा उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया द्वारा जिले के आलोट विकासखंड के मैसर्स राम कृषि सेवा केंद्र ताल वार्ड न. 15 आलोट पंचेवा का कीटनाशी औषधि लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कीटनाशी निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा उक्त फर्म से कीटनाशी औषधि का नमूना लिया जाकर कीटनाशी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था। परिक्षण में नमूना अमानक स्तर का पाए जाने तथा निर्माता कम्पनी एवं विक्रेता द्वारा प्रतिउत्तर नहीं दिए जाने के कारण कीटनाशी नियंत्रण आदेश में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए लाइसेंस निरस्त किया गया है।