रतलाम। दीप मिलन समारोह त्योहार मनाने के आधुनिक तौर-तरीके हो सकते हैं लेकिन इसके पीछे हमारी संस्कृति की गहरी मिठास छुपी हुई है पहले व्यक्ति की व्यस्तताए कम थी परिवार बड़े थे इसलिए त्योहार बड़े उल्लास और उमंग के साथ मनाई जाते थे जिससे समाज एक दूसरे के निकट और अधिक जुड़ा हुआ था लेकिन समय के साथ-साथ हुए बदलाव से हमारे त्यौहार भी अछूते नहीं है यही कारण है कि हमें अब मिलन समारोह जैसे आयोजन करना पड़ते हैं जो हमें तथा हमारे दिलों को आपस में जोड़ते हैं अपनापन और प्यार पाकर हम नई ऊर्जा का एहसास करते हैं जो हमारे जीवन में उमंग का संचार करती है
उक्त विचार प्रतिवर्ष अनुसार शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा आयोजित विशाल दीप मिलन समारोह में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ मुरलीधर चांदनी वाला ने कहे । आपने कहा कि हमारा मंच एक सामाजिक सांस्कृतिक संगठन का पूरा दायित्व निर्वाह कर रहा है मंच के 25 वें रजत जयंती वर्ष में इस दीप मिलन समारोह की उपयोगिता बढ़ गई है शिक्षकों में रचनात्मकता के साथ-साथ संस्कृति के प्रति उत्साह जगाना आवश्यक है ।
मंच अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि दीपावली जैसी महा त्योहार में हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत को प्रसारित करने का बहुत अच्छा अवसर मिलता है समाज में कटुता और विग्रह की प्रवृतियां त्योहारों की मिठास से समाप्त की जा सकती है दीपावली इसी का संदेश देती है।
पूर्व अध्यक्ष कृष्ण चंद्र ठाकुर ने कहा कि संस्था विगत 25 वर्षों से अनेकों गतिविधियां संचालित कर रही है यह इस संगठन की मजबूती का प्रमाण है दीपावली मिलन समारोह हमारी सामाजिक एकता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद ओपी मिश्रा ने कहा कि संस्था का राजेश जयंती वर्ष धूमधाम और उत्साह से मनाना चाहिए हमें गर्व है कि 25 साल से हम मंच के माध्यम से शिक्षकों के अंदर सामाजिक सांस्कृतिक बदलाव लाने में सफल रहे
कार्यक्रम में सर्वश्री राधेश्याम तोगड़े, नरेंद्र सिंह राठौड़, रमेश उपाध्याय, मनोहर प्रजापति, डेलन भाबरा, दिलीप वर्मा, स्वतंत्र दशोत्तर, मदनलाल मेहरा, भारती उपाध्याय, कमल सिंह राठौर, श्याम सुंदर भाटी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में श्री दशरथ जोशी, आरती त्रिवेदी रक्षा के कुमार अनिल जोशी, कन्हैया लाल बैरागी, अशोक मेहता, प्रवीण उपाध्याय, उच्च लाल सालवी, अर्पित मेहरा, विमल शर्मा सहित अनेक शिक्षक गण मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप वर्मा तथा आभार दशरथ जोशी ने व्यक्त किया ।