इंदौर । जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और सांसद श्री शंकर लालवानी ने इंदौर के सांवेर विधान सभा के ग्राम चंद्रावतीगंज में छ: करोड़ 37 लाख रुपये की लागत की चार सिंचाई परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया। मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि गंभीर नदी पर बनने वाले इन बैराजों से किसानों को फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा कि सांवेर क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। क्षेत्र में सड़कों की स्थिति सुधरी है। साथ ही किसानों के लिए नर्मदा जल उपलब्ध हुआ है।
मंत्री श्री सिलावट ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत गंभीर नदी पर रतनखेड़ी बैराज, हरियाखेड़ी बैराज, खलखला बैराज और खामोद आँजना बैराज के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। उक्त बैराजों के निर्माण से लगभग 770 हेक्टेयर में सिंचाई होगी और एक हजार किसान लाभान्वित होंगे। सांसद श्री शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि सांवेर क्षेत्र विकास के पथ पर नित नए आयाम गढ़ रहा है।