सैलाना विकासखंड के सकरावदा तथा बावड़ी सेक्टर में परिवहन वितरण वाहनों के लिए आवेदन आमंत्रित
रतलाम । मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना अंतर्गत रतलाम जिले के आदिवासी विकास खंड सैलाना के दुकान विहीन गांवों में राशन सामग्री के परिवहन वितरण के लिए 9 सेक्टर का निर्धारण किया गया है। इसके दो सेक्टर सकरावदा तथा बावड़ी के लिएं पूर्व में प्राप्त आवेदन अपात्र पाए जाने के कारण सामग्री के परिवहन वितरण वाहन लगाए जाने हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अंतिम तिथि आगामी 23 नवंबर तक इच्छुक आवेदक अपने आवेदन मय दस्तावेज कलेक्टर कार्यालय रतलाम स्थित खाद्य आपूर्ति कार्यालय शाखा में प्रस्तुत कर सकते हैं।
योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित मासिक किराए पर परिवहन एवं वितरण कार्य 1 से 2 टन खाद्यान्न की क्षमता वाले वाहनों से कराया जाना है। जिनके मासिक किराए का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार किया जाएगा। किराए से वाहन उपलब्ध कराने वाले आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए तथा निर्धारित सेक्टर के गांव का निवासी हो।
सेक्टर तथा उनमें सम्मिलित गांव की सूची एवं अन्य नियम शर्तों का अवलोकन जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय शाखा रतलाम, कलेक्ट्रेट कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, सैलाना तहसील कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य आपूर्ति शाखा तथा संबंधित क्षेत्र के सहायक आपूर्ति अधिकारी सैलाना से संपर्क किया जा सकता है।