रतलाम 20 नवंबर (मोतीलाल बाफना)। आं.प्र., तेलगांना की नई लाल मिर्च की आवकें प्रमुख मार्केट गुन्टुर, वरगंल, खम्मम, हैदराबाद, मेहबूबाबाद,येय्मीन्नूर, प्रकाशम, ताड़ेपल्लीगुड़म, नांदियाल, करनूल आदि जिलों की प्रमुख मंडियों आंध्र प्रदेश एवं तेलगांना की मिर्च क्वालिटी तेजा, डीडी, 355 बीवाईडी, 5531, बीवायडी, 273, नं.5, 4884, एक्स 10, 2043, स्वर्णा बीवायडी, कवच समस्त क्वालिटी की फटकी क्वालिटी मिर्च सहित कोल्ड स्टोर की नई व पुरानी 8000 से 17000 तक जनरल भाव व अन्य मंडियों में टोमेटो क्वालिटी 17800 रू. तक बिक्री होने की चर्चा है । मध्यप्रदेश में म.प्र. की बेडियां, कुक्षी, मनावर, धामनोद, राजपुरा आदि साप्ताहिक किसान मंडी में लाल मिर्च, माही, 12 नम्बर, मायको, पीली मिर्च आदि कई वैरायटियों का माल डंडीदार एवं डंडीकट क्वालिटी एवं फटकी मिर्च सहित 7000 से 16000 तक व्यापार होने की चर्चा है । मिर्च उत्पादन को लेकर व्यापारी वर्ग अलग अपने दृष्टिकोण से फसल की जानकारी देने की चर्चा के कारण देश के व्यापारी असमजंस्य की स्थिति में है क्योंकि मध्यप्रदेश में दीपावली पूर्व तक बारिश होने से फसलों को नफा नुकसान भी होने की चर्चा है । क्योंकि बारिश से लास्ट तोड़ मिर्च का खेतों में होता है वह अगर अंतिम समय में थोड़ी भी बारिश मिल जाए तो तोड़ बढ जाता है ऐसा उत्पादक कृषकों को मानना है जो हमें चर्चा में बताया है । वैसे लाल मिर्च के बारे में माल सुखा होने पर ही वस्तु स्थिति सामने आएगी । लेकिन एक चर्चा में अभी सुपर माल में एक्सपोर्ट रहने के कारण देश के कई व्यापारी वर्ग लाल मिर्च में मंदी की संभावना कम बता रहे है तो कुछ व्यापारियों का मानना है कि मिर्च आवक ज्यादा बढऩे पर मंदी आ सकती है ऐसी भी चर्चा है । अभी एक्सपोर्ट के ऊपर ही लाल मिर्च का पुरा खेल देशभर में चल रहा है ।