श्री दादी कुंदी दरबार में श्री गुरु नानक देव जी का छठी महोत्सव संपन्न

रतलाम। टीआईटी रोड स्थित श्री दादी कुंदी दरबार में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री गुरु नानक जयंती महोत्सव के अंतर्गत श्री गुरु नानक देव जी की छठी महोत्सव मनाया गया। 22 नवंबर को अखंड पाठ साहिब का आरंभ किया गया । पाठ श्री रहिरास साहिब जी, आरती व सबद कीर्तन भी किया गया ।23 नवंबर को सबद, कीर्तन श्री सुखमनी पाठ साहिब, ज्ञानी मान सिंघ जी द्वारा पाठ श्री रहिराय साहिब जी आरती व सबद कीर्तन सायं 6:30 से 7:00 तक संपन्न हुआ। 24 नवंबर को प्रात: 8:00 बजे अखंड पाठ साहिब का भोग लगाया गया। भजन कीर्तन व सत्संग 10:00 बजे से 11:30 बजे आरती अरदास एवं हुकुम नामा लिया गया। 12:00 बजे से गुरु का लंगर प्रसादी का आयोजन किया गया। अखंड पाठ साहिब श्रीमती नानकी देवी चौथयानी परिवार द्वारा रखा गया। इसमें घनश्याम दास दरबार के अध्यक्ष राम लाल चंदानी, मुरली फुलवानी, पूरण चौथयानी, गोवर्धन, महेश धनवानी, रवि गुरयानी, रतन हंस राजानी, लक्ष्मण दास छबलानी, नरेंद्र मेझानी, मोहन मेहता, हेंमत गणेशवानी, जीएल वरधानी, गिरीश वाधवानी, प्रदीप असरानी, रवि को जारानी,महेश गिरधारी महिला मंडल की हनसा जसूजा, भावना गणेशवानी, डिंपल भाग्यवानी, दीपा धनवानी, नंदनी गुरयानी, श्रीमती पंजवानी आदि महिलाएं भी उपस्थित थी। यह जानकारी दरबार के सचिव रमेश चौथयानी ने दी।