बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उज्जैन । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथ को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, उप संचलाक कृषि श्री आरपीएस नायक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने जिले के किसानों से अपील की कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री की किसानों के हित की मुख्?य योजना है। जिले के किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए अपनी फसलों का समय-सीमा में बीमा करायें। श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने किसानों से निवेदन किया कि विपरित परिस्थितियों में यदि फसलों को नुकसान होता है तो फसल बीमा कराकर कुछ राहत पाई जा सकती है।
उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्?तर्गत जिले में रबी सीजन 2021-22 का फसल बीमा होना प्रारम्?भ हो गया। बीमा कराने की अंतिम 31 दिसम्बर है। जिसमें ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के किसान भाई अपनी फसल का बीमा करा सकते है जिसकी प्रीमियम 705 रूपये प्रति हेक्?टेयर गेहूं एवं चना फसल के लिए है। जिले के सभी किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले इसी उद्देश्य से शासन द्वारा फसल बीमा के तीन प्रचार वाहनों को जिले के सभी गांवों में प्रचार-प्रसार हेतु घुमाया जायेगा एवं किसानों को फसल बीमा कराने हेतु प्रेरित किया जायेगा। किसान भाईयों से निवेदन है कि अंतिम तिथि का इन्तजार न करते हुए किसान भाई अपनी संबंधित बैंक में जाकर अतिशीघ्र अपनी फसल का बीमा करायें।
कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री कमलेश कुमार राठौर, श्री जीआर मुवेल, श्री नरेश मीणा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री बीएस अर्गल, एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कंपनी के जिला प्रबंधक श्री भगवानसिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सुबोध पाठक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री मनोहर गिरी एवं बीमा कंपनी के ब्लाक स्तरीय अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।