जीपीओ रोड से हटाया अतिक्रमण, सड़क हुई चौड़ी

अतिक्रमण करने पर 6 दुकानदारों पर 2000-2000 का जुर्माना

रतलाम । लोकेन्द्र टॉकिज से महाराणा प्रताप चौक तक जीपीओ रोड पर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशन में हटाया जाकर सड़क को चौड़ा किया गया ताकि यातायात में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो।
नगर निगम व यातायात विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के तहत सड़क पर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही अतिक्रमणकर्ता दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की गई जिसके तहत जे.पी. ऑटो पाटर््स, सुपर ऑटो गैरेज, चारभुजा ऑटो पाटर््स, न्यू नाकोड़ा ऑटो पाटर््स, यूनुस ऑटो गैरेज व गोराणा स्टील पर 2000-2000 का जुर्माना किया गया।
अतिक्रमण हटाने व जुर्माने की कार्यवाही के दौरान निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, यातायात विभाग के अधिकारी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री श्री अनवर कुरेशी, श्री मनीष तिवारी, झोन प्रभारी श्री पर्वत हाड़े आदि उपस्थित थे।