ई-विवेचना एप्प के ट्रायल रन के तहत जिले के पांच थानो के 15 विवेचकों को दिये गये टेबलेट

रतलाम । मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा ई-विवेचना सम्बंध में नई पहल शुरू की गई है जिसके अंतर्गत राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में ई-विवेचना एप्प का ट्रायल रन प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत थाने के विवेचकों हेतू टेबलेट द्वारा ई-विवेचना के माध्यम से ही विवेचना सम्बंधी कार्यवाही फोटोग्राफ एवं विडियो आदि सुविधाएँ दी गई है। ई-विवेचना हेतू पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा जिला रतलाम के थाना जावरा शहर, सैलाना, माणकचौक, स्टेशन रोड ़ व आलोट का चयन किया गया है। चयनित प्रत्येक थाने के लिये पुलिस मुख्यालय द्वारा 3-3 टेबलेट दिये गये है।
इसी तारतम्य में आज दिनंाक 18.12.2021 को पुराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय,रतलाम के सीसीटीएनएस. प्रशिक्षण केन्द्र में श्री गौरव तिवारी पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा थाना आलोट, थाना जावरा शहर, थाना औ.क्षेत्र रतलाम, थाना माणक चौक व थाना सैलाना अंतर्गत थानों मे पदस्थ तीन-तीन विवेचकों को टेबलेट प्रदान किये गये, साथ ही सभी विवेचको को टेबलेट के माध्यम से किस प्रकार ई-विवेचना की जावेगी इस सम्बंध में आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।