रतलाम । त्रिस्तरीय पंचायत राज आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचरण संहिता की जानकारी अभ्यर्थियों को दी गई। बैठक में जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ने वाले अभ्यर्थीगण तथा उनके प्रस्तावक उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अजय कुमार शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े आदि उपस्थित थे।
बैठक में मौजूद अभ्यर्थीगणों को स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता की जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की गई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि निर्वाचन के दौरान आवश्यक है कि अनर्गल टिप्पणी नहीं की जाए यह अपराध है जिसमें प्रकरण दर्ज होता है। व्यक्तिगत निजता का सम्मान किया जाना आवश्यक है, व्यक्तिगत वैमनस्य नहीं हो। प्रेक्षक श्री अजय शर्मा ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित कोई भी शिकायत हो जो आयोग तक पहुंचाना आप आवश्यक समझते हैं तो प्रेक्षक से मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम स्वतंत्र निष्पक्ष, निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने के लिए हम कृत संकल्पित है।
प्रतीक चिन्ह आवंटित
बैठक पश्चात जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह भी आवंटित किए गए।