अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं जैन कांफ्रेंस के पूर्व वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री अभय सुराणा सम्मानित

जावरा (खुशबू दंड) । श्री पार्श्वनाथ भगवान जन्म कल्याणक तेला तप पारणा महोत्सव के पावन अवसर पर श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी उप प्रवर्तक श्री अरुण मुनि जी उप प्रवर्तनी महासती श्री शांता कुंवर जी उप प्रवर्तनी साध्वी श्री विरकता श्रीजी राजस्थान वीरांगना साध्वी श्री जयश्री जी महाराज साहब आदि मुनिराज एवं साध्वीवृंद की निश्रा में अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं जैन कांफ्रेंस के पूर्व वरिष्ठ मार्गदर्शक आंचलिक पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष आईजा के प्रदेश के परामर्शदाता श्री अभय सुराणा का डूंगला में एक गरिमामय समारोह में शाल ओढ़ाकर मुकुट पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर श्री गुलाबचंद कटारिया नेता प्रतिपक्ष राजस्थान श्री ललित ओस्तवाल विधायक श्री श्री चंद कृपलानी पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष गौतम जी दक पूर्व विधायक उदयपुर के महापौर आदि कई राजनेता एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे इस अवसर पर श्री अभय सुराणा ने धर्म सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रावक एवं श्राविकाओं की उपस्थित रही। इस अवसर पर 150 तेले तप की आराधना हुई। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्री अभय सुराणा राष्ट्रीय स्तर पर कई बार पूर्व में सम्मानित हो चुके हैं तथा विभिन्न राष्ट्रीय, प्रादेशिक, जिले की विभिन्न संस्थाओं में सेवा गतिविधियों में संलग्न रहते हैं। आप के सम्मान पर दिवाकर दीप्ति परिवार एवंश्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जावरा के दिपचंद डांगी,मनोहरलाल चपडोद,पारसमल बरडीया,बसंतीलाल चपडोद, संदीप राका राकेश मेहता,अजीत रांका, सुजानमल ओरा, मोहनलाल पोखरना, शांतीलाल दुग्गड, सुभाष टुकडीया, समरथमल ओस्तवाल, पुखराज कोचच्टा, अनिल दुग्गड ,रमेशचंद जैन एडवोकेट, श्रीपाल कोचच्टा, सुरेन्द्र कोचच्टा, सुरेश मेहता, सुरेन्द्र मेहता, सुशील कोचच्टा, अभय चोपड़ा, लाभचंद चपडोद, शांतीलाल डांगी, माणकलाल भटेवरा, बाबुलाल भटेवरा, दिलीप चत्तर,विनोद लुणीया,कमल चपडोद, अशोक झामर, मोतीलाल मांडोत, वर्धमान मांडोत,शेखर नाहर, विजय नाहर ,शांतीलाल चपडोद, दिनेश पोखरना ,प्रकाश बोथरा,नरेन्द्र रांका, अशोक रांका, सुशील मेहता, ज्ञानचंद ओस्तवाल, पारसमल ओरा, धनसुख चोरड़िया, रमेश भटेवरा, राजमल भंडारी, संजय भंडारी, अशोक गोरेचा, फतेहलाल बुरड, रुपेश दुग्गड, महेंद्र रांका, पुखराज भंडारी,विरेन्द्र रांका,राकेश ओस्तवाल,अतुल मेहता, सुनिल मेहता संजय सुराणा,नितिन कोलन, पारस कोलन, सुभाष चौरडीया, अखिलेश चपडोद, फतेहलाल चोरड़िया, सुरेन्द्र चपडोद, आशीष चत्तर ,विशाल चत्तर ,आकाश जैन, मनीष पोखरना, , राहुल रांका, मनोज डांगी, सोरभ दुग्गड, पंकज श्रीश्रीमाल, संदीप जैन, कमलेश कटारिया, राकेश श्रीश्रीमाल, अंकुर जैन,राजशेखर भंडारी, संदीप श्रीश्री माल, संजय झामर ,सुनील श्री माल,नगीन ओस्तवाल, आदि ने श्री सुराणा को बधाइयां प्रेषित की गई।