जिला स्तरीय जनसुनवाई में 32 आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित दिए

रतलाम । जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद द्वारा 32 प्रकरणो की सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में निराला नगर निवासी अनारसिंह कुम्पावत ने आवेदन देते हुए बताया कि उनके घर के पास एक विद्युत पोल लगा हुआ है। उक्त पोल की स्ट्रीट लाइट विगत कई माह से बंद है जिससे क्षेत्र में अंधेरा रहता है और असामाजिक तत्व आए दिन शरारत करते रहते हैं। प्रकरण निराकरण हेतु आयुक्त नगर निगम की ओर भेजा गया है। डोसी गांव निवासी राधेश्याम पिता बगदीराम ने बताया कि प्रार्थी की भूमि के समीप रहने वाले नागरिकों के यहां से निकलने वाला गंदा पानी उनकी कृषि भूमि में एकत्रित हो रहा है जिससे प्रार्थी अपनी भूमि पर कृषि कार्य नहीं कर पा रहा है। इस सम्बन्ध में कई बार निगम को शिकायत की गई है लेकिन निराकरण नहीं हो पा रहा है। प्रकरण निराकरण हेतु आयुक्त नगर निगम को भेजा गया है।
पिपलौदा तहसील के ग्राम रानीगांव निवासी मदनलाल पाटीदार ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी द्वारा जावरा स्थित फर्म भेरुलाल से कृषि दवाई क्रय की गई थी। उक्त दवाई एक्सपायरी डेट की होने से प्रार्थी की फसल खराब हो गई, जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा कृषि विभाग को की गई थी लेकिन कृषि विभाग द्वारा न तो प्रार्थी को मुआवजा दिया गया और ना ही संबंधित फर्म के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई। उक्त आवेदन पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
भीमाखेडी जावरा निवासी गेंदालाल ने बताया कि प्रार्थी ओबीसी श्रेणी का होकर गरीबी रेखा की श्रेणी में आता है परन्तु पंचायत सचिव द्वारा गरीबी रेखा का कूपन नहीं बनाया जा रहा है। प्रार्थी को अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। अतः प्रार्थी को गरीबी रेखा का कूपन प्रदाय किया जाए। प्रकरण निराकरण हेतु एसडीएम जावरा को भेजा गया है।