उज्जैन 06 जनवरी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव जनसंवाद में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के अन्तर्गत वार्डों में जाकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण के निर्देश कार्यक्रम में उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिये कृत संकल्पित है। जनता के उज्ज्वल भविष्य एवं उनकी समृद्धि के लिये हर क्षेत्र में सरकार कार्य कर रही है। जनता से अनुरोध किया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। जिन हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई आती हो तो सरकार के जनप्रतिनिधि, मंत्री, सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में पहुंच कर कठिनाईयों को दूर करने का कार्य कर रही है। बेरोजगार युवक युवतियों के लिये उद्योगों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का काम भी तेज गति से किया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने मण्डल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि वे क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिये अपने-अपने झोन में जाकर अधिकारियों से मिलें। इस अवसर पर सर्वश्री रूप पमनानी, ओम जैन, परेश कुलकर्णी, प्रभुलाल जाटवा, दीपक बेलानी, सुनील बोरासी, हितेश नागदेव, टीना गुजराती, मुकेश पोरवाल, निर्मला परमार, प्रेमलता आदि उपस्थित थे।