झाबुआ । हमारे राष्ट्र के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना के लिए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहयोग से आज दोपहर देवझीरी शंकर मंदिर झाबुआ में महामृत्युंजय का जाप किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिसमें जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री योगेन्द्र नाहर, जिला मंत्री सुश्री ज्योति जोशी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनिता अजनार, भाजपा पदाधिकारी श्री गोविंद अजनार, मण्डल उपाध्यक्ष श्री पपीश पानेरी, भाजपा पदाधिकारी श्री जुवानसिंह गुण्डिया, श्री किशोर भाबर, श्री मयुर पंवार, श्री राजेश ठापा, श्री दिनेश अमलियार, श्री रवि थापा, श्री स्वीट गोस्वामी एवं जिले के अधिकारी उपस्थित थे।