ओलावृष्टि से नुकसानी की भरपाई हेतु किसान भाईयों को सलाह

रतलाम । आगामी दिनों में बेमोसम बरसात से जिले में ओलावृष्टि से किसान भाईयों की फसल गेहूं, चना एवं सरसों में नुकसानी होने पर 72 घंटो के अंदर बीमा कम्पनी के टोलफ्री नंबर 18002337115 पर संपर्क कर संबंधित बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री बसंतसिंह निनामा 88270 896363 एवं ब्लॉक प्रतिनिधि विकासखण्ड रतलाम के श्री ऊंकार अजनार मो.न. 88279 02519, विकासखण्ड सैलाना श्री दीपक मेहता मो.न. 99815 21143, विकासखण्ड बाजना के श्री संतोष कुमार मो.न. 93012 94176 रावटी के श्री पूनमचंद्र भाभर मो.न. 73541 19904, विकासखण्ड जावरा के श्री विनोद प्रजापति मो.न. 88397 33608, विकासखण्ड पिपलोदा के श्री बापूलाल भगोरा मो.न. 81205 19237, विकासखण्ड आलोट के श्री मनीष प्रजापत मो.न. 78985 62335, ताल के श्री मोहनलाल निनामा मो.न. 99938 24052 से संपर्क कर निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर मय आवश्यक दस्तावेज, आधारकार्ड, बैंक पासबुक एवं पावती की फोटोकॉपी बीमा कपंनी की ईमेल आईडी ro.bhopal@aicofindia.com पर सूचना देवे एवं संबंधित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को पूर्ण भरा हुआ आवेदन मय दस्तावेज के प्रदान कर के आवेदन की पावती लेवें।