वेरेएयु के प्रत्याशियों द्वारा रतलाम के विभिन्न दफ्तरों में जनसंपर्क किया

रतलाम । वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के दोनों ही प्रत्याशी सुनील चतुर्वेदी एवं रंजीता वैष्णव के प्रचार मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक के नेतृत्व में किया गया रतलाम मंडल के डीजल शेड सेक्शन इंजीनियर कार्य दूरसंचार विभाग टीआरडी डिपो मंडल कार्यालय मंडल चिकित्सालय रतलाम रेलवे स्टेशन स्टेशन के सभी विभाग आरपीएफ थाना के सहित समस्त रतलाम के सभी ऑफिसों में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, हरीश चंदवानी, ह्रदेश पांड,े महेंद्र सिंह देवड़ा, हेमंत मिश्रा, रोशन खान, पंकज पंवार, दिनेश छपरी, गौरव सांगते, दीक्षांत पंड्या, श्रीमती अंतिम वाला गर्ग, कुलदीप चौहान, दिनेश पारीक, विक्रम सिंह चौहान, पल्लव उपाध्याय, वैभव उपाध्याय, सुनील डागर, विजय तरवाड़ी, जितेंद्र नेका, राजेश डागी, भूपेंद्र गुर्जर, भूपेंद्र मकवाना सहित कई मंडली पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।