रतलाम । 12 जनवरी को विधायक सभाग्रह बरबड रतलाम में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
सौंपे गए दायित्व के अन्तर्गत सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया को कार्यक्रम स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था, महाप्रबंधक उद्योग विभाग श्री मुकेश शर्मा को अतिथियों हेतु बैठक व्यवस्था, दीप प्रज्जवलन, आमंत्रण पत्र एवं स्वरोजगारियों से चर्चा, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री दिलीप सेठिया को बैंकों से समन्वय कर ऋण स्वीकृति एवं वितरण पत्र, बैंकिंग संबंधी सुविधाओं, संभावनाओं संबंध स्टाल लगवाना, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास श्री अरुण कुमार पाठक को नगर पालिका, परिषद् से ऋण स्वीकृति, वितरण पत्र प्राप्त करना, उपसंचालक पशुपालन श्री मनोज शर्मा को बैठक व्यवस्था, मंच संचालन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे को कोविड-19 की जांच हेत स्टाफ की व्यवस्था, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री हिमांशु शुक्ला को मंच व्यवस्था, मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार करना, प्रदर्शनी लगवाना तथा हितग्राहियों हेतु स्वल्पाहार का दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा को कन्या पूजन हेतु कन्याओं को लाना तथा पूजन सामग्री की व्यवस्था, आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार को विभिन्न विभागों की स्टाल प्रदर्शनी, टीवी स्क्रीन, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग श्री पी. कनेल को मंच साजसज्जा, हार-फूल, गुलदस्तों की व्यवस्था, सहायक प्रबंधक उद्योग श्री नीरज बरकडे को हितग्राहियों को लाना तथा सफल उद्यमियों को आयोजन स्थल पर पदर्शनी लगवाने का दायित्व सौंपा गया है।