सनातन सोश्यल ग्रुप स्थापना दिवस मकर संक्रांति पर बांटेगा इक्कावन हजार मास्क

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एस.पी. गौरव तिवारी करेंगे ‘मास्क लगाइये और लगवाइये ’ अभियान की शुरुआत

रतलाम। सनातन सोश्यल ग्रुप के स्थापना दिवस मकर संक्रांति पर शहर के जरूरतमंदों को मास्क का वितरण किया जाएगा। ग्रुप की ओर से पूरे शहर में तकरीबन इक्कावन हजार मास्क बांटे जाएंगे।
उक्त जानकारी सनातन सोश्यल ग्रुप के संयोजक श्री मुन्नालाल शर्मा एवं अध्यक्ष श्री अनिल पुरोहित ने देते हुए बताया कि सनातन सोश्यल ग्रुप के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय मास्क वितरण का शुभारंभ 15 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे कालिका माता मंदिर प्रांगण परिसर पर आयोजित सादे समारोह में रतलाम कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा ‘मास्क लगाइये और लगवाइये ’ के तहत किया जाएगा। मास्क वितरण की अनूठी पहल की शुरुआत के बाद सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा तीन दिन तक लगातार मास्क बांटे जाएंगे। श्री शर्मा और पुरोहित ने कहा कि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जरूरी हैं कि घर से निकलते ही मास्क लगाकर निकले। कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करवाया जाकर सुरक्षा के बतौर लोगों को मास्क लगाने की समझाईश दी जा रही है, उसी के चलते सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा भी ग्रुप की स्थापना दिवस को ‘मास्क लगाइये और लगवाइये ’ मुहिम चलाई जाकर 51 हजार मास्क का वितरण करने का संकल्प लिया गया है जिसके तहत ग्रुप के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा नगर सीमा पर चार ऑटो रिक्शा के माध्यम से आम जनता को मास्क का वितरण कर लोगों को मास्क लगाने तथा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की अपील की जाएगी।
सनातन सोश्यल ग्रुप ने शहर के धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक संस्थाओं एवं ग्रुप के सदस्यों से अपील की है कि ‘मास्क लगाइये और लगवाइये ’ नामक अभियान मुहिम से जुडक़र रतलाम नगर के आमजन के जीवन को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
सनातन सोश्यल ग्रुप के सर्वश्री शैलेन्द्र डागा, अनिल झालानी, प्रदीप उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, बजरंग पुरोहित, प्रेम उपाध्याय, प्रवीण सोनी, पवन सोमानी, डॉ. राजेश शर्मा, कैलाश झालानी, राजीव रावत, मोहन मुरलीवाला, सुभाष सोनी, द्वारका पालीवाल, निमीष व्यास, प्रभु राठौर, दिनेश पोरवाल, राजेश माहेश्वरी, बद्रीलाल परिहार, मयूर पुरोहित, संदीप यादव, बसंत पंड्या, संदीप व्यास, देवप्रकाश शर्मा, मयंक जाट, राजेश सक्सेना, राजू केलवा, प्रकाश जादव, प्रहलाद राठौर, नरेन्द्र जोशी गुल्लू, भगतसिंह भदौरिया, प्रहलाद पटेल, राजेश चौहान, विशाल अग्रवाल, दिनेश राठौर, नंदू जी शर्मा, मोहनलाल धबाई, गोपाल शर्मा, बबलु परिहार, गौरव जाट, रामचन्द्र धाकड़, कन्हैयालाल जाट, नंदकिशोर पंवार, अनिल पुरोहित, जुगल पंडाय, मुकेश शर्मा पिन्टू, जितेन्द्रसिंह जाट, नंदकिशोर शर्मा, अश्विन जायसवाल, देवशंकर पांडेय, प्रकाश सांवरिया, विजयसिंह चौहान, शांतिलाल वर्मा, सुरेश पापटवाल, दिनेश दवे, पप्पूजी माहेश्वरी, दिनेश सोलंकी, चन्दू शिवानी, बलनंत भाटी, अशोक यादव, प्रभु सोलंकी, अश्विनी शर्मा, अशोक देवड़ा, बालमुकुन्द चावड़ा, जनक नागल, रमेश पांचाल, पवन परिहार, विनोद करमचंदानी, जितेन्द्र नागल, पंडित राजू हॉकी, मनोज झालानी, आदित्य डागा, रवि पंवार, शीतल माहेश्वरी, राकेश नागर, नीरज परमार, संजय व्यास, पंकज पंंडित, मनोज यादव, गोपाल सोलंकी, राजेन्द्र मौर्य, धर्मेन्द्र अग्रवाल, गोपाल राठी, लक्ष्मीनारायण गेहलोत, असीम व्यास, राकेश धबाई, वैभव शर्मा, हितेश कामरेड, गौरव त्रिपाठी, धर्मेन्द्र सोलंकी, हरिशंकर शर्मा, सीमा टांक, अदीति दवेसर, राखी व्यास, भारती राहौरी, चेतना पाटीदार, रीना टांक, मनीषा शर्मा, सोनू नेका, ज्योति सालवी, सुनीता श्रीवास्तव, पद्मा पोरवाल, रेखा जौहरी, पूजा बोहरा, ज्योति सोनावा, प्रीति खंडेलवाल, खुश्बु आटोलिया, उषा काश्यप, निकिता परमार, राधा चौहान, सारिका दीक्षित, अनिता कटारा, मोनिका सोनी, मधु बाहेती, संध्या भाटिया, रतना पाल आदि ग्रुप के सदस्यों ने मास्क लगाओ, मास्क लगवाओ अभियान से शहर के प्रत्येक नागरिक को जुडऩे की अपील की है।