धामनोद| ब्लॉक स्तरीय कार्ड वितरण समारोह का आयोजन मांगीलाल पाटीदार फार्महाउस पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष अभय सुराणा ने की।कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला अध्यक्ष संजय चौधरी व जिला महामंत्री रमेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष तेजेंद्र सिंह शक्तावत थे।
प्रदेशाध्यक्ष श्री टांक ने संबोधित करते कहा कि पूरे प्रदेश का एकमात्र संगठन आंचलिक पत्रकार संघ है जो दूर-दूर के ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता आ रहा है।ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। संभागीय अध्यक्ष श्री सुराणा ने कहा कि सभी साथी मिलजुलकर अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करे।
जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षैत्र क पत्रकार बड़ी मेहनत कर समाचार का संकलन करते हैं। ग्रमीण क्षैत्र के पत्रकार काफी संघर्ष शील है। धामनोद ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पंवार ने कहा कि आंचलिक पत्रकार संघ हमेशा पत्रकारों के साथ खडा रहता है और धामनोद ब्लॉक के पत्रकार जिले सहित सभी पत्रकारों के सहयोग के लिए तत्पर हैं।
महेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारो की कई प्रकार की समस्याए है जिन्है संगठन के माध्यम से समाधान करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जिला मिडिया प्रभारी नितेश शर्मा, आभार ब्लाक उपाध्यक्ष पवन देवड़ा ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पंवार, उपाध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष पवन देवड़ा पंचेड़, महामंत्री श्रीराम शर्मा, ब्लॉक पदाधिकारी कन्हैयालाल पाटीदार बोदिना, जगदीश शर्मा पंचेड़, जितेंद्र प्रजापत, जानकीलाल राव आदि उपस्थित थे।