वार्ड संख्या 33 में पाइपलाइन हेतु भूमि पूजन का कार्य किया गया

रतलाम । वार्ड संख्या 33 ,शास्त्री नगर रतलाम में,गुरु तेग बहादुर स्कूल के सामने और पारस कथूरिया वाली लाइन में पीने के पानी की समस्या के स्थाई समाधान हेतु,नवीन पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु, वैभव उपाध्याय के घर के बाहर (शिव मंदिर आकांशा क्लिनिक ) के वहां से, पंडित नंदकिशोर शर्मा द्वारा पाइपलाइन हेतु भूमि पूजन का कार्य किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए । जिला उपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष श्री आदित्य डागा, वार्ड संयोजक श्री संतोष कोलंबेकर, जल प्रदाय अधिकारी श्री सुहास पंडित, पार्टी के कार्यकर्ता सर्व श्री रवि मालपानी, अंशुल एरन, पवन परिहार ,अमित रायकवार ,मनीष शर्मा, सुधा मालपानी साथ ही क्षेत्रवासी श्री डी पी अग्रवाल , श्री अशोक भार्गव (राज ऑप्टिकल) श्री पारस कथूरिया, श्री चावड़ा जी, श्री अनिमेष ,श्री वैभव उपाध्याय और कार्य के ठेकेदार चंदन पाटीदार, आदि उपस्थित थे।