जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ध्वजारोहण करेंगे
रतलाम । इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे रतलाम जिले में गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय रतलाम के पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। वे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी करेंगे।
मुख्य समारोह में प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा । इस अवसर पर राष्ट्रगान होगा। परेड में पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड के दल सम्मिलित रहेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालयों में प्रातः 7:30 बजे से 8:00 बजे तक ध्वजारोहण कर लिया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान उनके निवास स्थान पर जाकर किया जाएगा।