विवाह के निमित्त किया पुनीत कार्य

रतलाम । दिनांक 25/01/2022, बरबोदना जिला रतलाम के निवासी श्री बालाराम जी पटेलिया (पाटीदार) के पौत्र एवं श्री बाबूलाल जी एवं शांतिलाल जी के पुत्र धर्मेंद्र एवं अशोक के विवाह समारोह के निमित्त सेवा भारती को इक्कीस हजार रुपए की राशि सेवा कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के विभाग कार्यवाह श्री आशुतोष जी शर्मा के माध्यम से विभाग प्रचारक श्री विजेंद्र जी गोठी की गरिमामयी उपस्थिति में भेंट की। पटेलिया (पाटीदार) परिवार के सदस्य श्री मुन्नालाल जी पाटीदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि ‘ग्राम विकास’ के विभाग संयोजक है।
उल्लेखनीय है कि पूरे भारतवर्ष में दशकों से निस्वार्थ सेवा भाव में समर्पित संस्था सेवा भारती देशभर में जनमानस के बीच श्रद्धा का केंद्र रही है। देश में बाढ़, भूकंप या कोरोना महामारी जैसी वैश्विक आपदा के समय में चाहे स्वास्थ्य सुविधा हो, घर घर राशन वितरण का कार्य हो, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव की दवाई वितरण का कार्य हो, इसके साथ ही निरंतर चल रहे सेवा कार्य जैसे असहाय निर्धन बच्चों के छात्रावास, निराश्रित शिशुओं और बालों के लिए मातृछाया प्रकल्प, सेवा बस्तियों में चल रहे संस्कार शिक्षा केंद्र, स्वालंबी बहनों के लिए मेहंदी की कार्यशाला, स्वदेशी राखी एवं विद्युत सीरीज का निर्माण हो, सेवा भारती निस्वार्थ और समर्पित भाव से सेवा प्रकल्पों के माध्यम से मानव सेवा और समाज उत्थान के कार्य में लगी है।
इस अवसर पर सेवा भारती के जिला अध्यक्ष श्री राकेश जी मोदी एवं समिति सदस्यों ने इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा है कि सर्व समाज के सहयोग से सेवा भारती भविष्य में और भी कई सेवा और संस्कार के प्रकल्पों के साथ सामाजिक समरसता स्थापित करते हुए स्वावलंबी, समृद्ध, स्वस्थ, शिक्षित एवं संस्कारीत राष्ट्र के निर्माण में अपनी अभूतपूर्व भूमिका निभायेगी।