रतलाम । रतलाम विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक 25 जनवरी शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर पर चर्चा की गई।
बैठक में रतलाम के सालाखेड़ी स्थित 18.160 हेक्टेयर भूमि जो प्राधिकरण को ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किए जाने हेतु प्राधिकरण के हित में आरक्षित की गई है। उक्त भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर योजना के क्रियान्वयन हेतु नियुक्त वास्तुविद द्वारा 50 करोड़ 4 लाख रुपए का प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत किया गया जो बैठक में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए अनुमोदित किया गया है।
इसी प्रकार प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर योजना का नाम राष्ट्र नायक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर रखा जाकर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, कंसलटेंसी के श्री अरुण सूर्यवंशी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।