प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने मेडिकल कॉलेज में आयोजित बैठक में कोविड-नियंत्रण की समीक्षा की

रतलाम । गणतंत्र दिवस के अवसर पर रतलाम आए जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया तथा जिले में कोराना नियंत्रण के संबंध में किए जा रहे कार्यों और तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधिक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्री एमएल आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, सिटी एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, श्री श्याम सुंदर शर्मा, श्री सुनील सारस्वत, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने रतलाम जिले में कोरोना नियंत्रण के दृष्टिगत ऑक्सीजन बेड उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट, शासकीय तथा प्राइवेट चिकित्सालय में बेड उपलब्धता की स्थिति ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्धता, मेडिकल स्टाफ, दवाईयां आदि की उपलब्धता और आवश्यकता की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लांट तथा अस्पतालों में विद्युत ऑप्शन के लिए जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करें। ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की जानकारी प्राप्त की। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा कोविड-कैयर सेंटर के बारे में बताया गया कि जिले में सभी कोविड-केयर सेंटर्स पर 1 हजार 161 बेड उपलब्धता है। रतलाम में 3 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन प्लांट सुविधा उपलब्ध है, इसके अलावा आयुष्मान कार्ड से भी तीन अस्पतालों में उपचार सुविधा उपलब्ध है। मेडिकल कॉलेज में डेढ़ सौ डॉक्टर तैनात हैं तथा 327 नवीन नर्सिंग स्टाफ प्राप्त हुआ है।
जिले की 266 ग्राम पंचायतों में अभी कोई कोरोना रोगी नहीं है, जबकि 180 ग्राम पंचायतों में कोरोना रोगी पाए गए हैं। 16 ग्राम पंचायतों में पांच से ज्यादा रोगी है। 164 ग्राम पंचायतों में 1 से लेकर 4 तक रोगी हैं, फीवर किलनिक, कंटेनमेंट स्थापना की जानकारी भी दी गई।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि दूसरी लहर में रतलाम जिले में बड़ी जिम्मेदारी और मेहनत के साथ कार्य किया जाकर नियंत्रण पाया गया जो सराहनीय है। प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सराहनीय कार्य किया है। रतलाम जिले में वैक्सीनेशन के दोनों डोज भी लगभग शत-प्रतिशत लगाए जा चुके हैं। कोरोनावायरस के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं संतोषजनक है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सैंपल लेकर टेस्टिंग का कार्य सुचारू रूप से संचालित करते रहे। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करवाएं। मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं। रेंडम चेकिंग करते रहें। ऑक्सीजन प्लांट से लेकर समस्त चिकित्सा उपकरण चालू हालत में रहे इनकी मॉक ड्रिल करते रहे।