लायंस क्लब का मुख्य धर्म सेवा को अपनी दिनचर्या बनाएं

रतलाम । लायंस क्लब जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था से जुड़कर वैश्विक समस्याओं के निदान में हम अपना योगदान प्रदान करते हैं । भुखमरी अशिक्षा तथा महामारी जैसी बीमारियों के विरुद्ध संघर्ष अभियान में हम अपनी आहुति प्रदान कर सकते हैं । मानव सेवा का इतना विशाल उपक्रम विश्व में कहीं और नहीं है इसलिए हमें लायन होने का समय-समय पर सेवा कार्यों के माध्यम से समाज को प्रमाण देना चाहिए।उक्त विचार प्रसिद्ध समाजसेवी लायंस क्लब के पूर्व रीजन चेयरपर्सन डॉक्टर सुलोचना शर्मा ने लायंस क्लब रतलाम गोल्ड के चार्टर दिवस पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित एवं शपथ दिलाते हुए व्यक्त किए । आपने कहा कि हम लायन वाद में मानव धर्म की सेवा करने के लिए जुड़े हैं आरंभ में क्लब अध्यक्ष आरती द्विवेदी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हमने अपने क्लब के माध्यम से समाज के पीडि़त एवं वंचित समुदाय की सेवा करने का बीड़ा उठा रखा है जो निरंतर जारी है । आपने इस अवसर पर पिछड़ी बस्तियों में जाकर कंबल स्वेटर तथा अन्य जीवन उपयोगी दवाइयों का वितरण भी किया । कार्यक्रम में सचिव पुष्पा वासन, कोषाध्यक्ष संतोष जोशी, पूर्व अध्यक्ष कल्पना राजपुरोहित, भावना राजपुरोहित, कोमल पोरवाल, शुभांगी जोशी, वैशाली जी, सरोज ओझा आदि उपस्थित थे । संचालन पुष्पा वासन तथा आभार संतोष जोशी ने व्यक्त किया ।