थाना दीनदयाल नगर रतलाम द्वारा लूट के आरोपीयों सहित मश्रुका बरामद

रतलाम। दिनांक 25.01.2022 को फरियादी सिद्धार्थ पिता असीम ओझा निवासी नाहरपुरा द्वारा थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर सूचना कि दिनांक 23.01.2022 को मै तथा मेरा भाई अथर्व ओझा दोनो अपनी स्कुटी से घुमने के लिये साँवलिया रुंडी पेराडाईज वैली तरफ गये थे। मै तथा मेरा भाई अपनी स्कुटी खड़ी कर अंदर खाई मे घुमने गये थे तभी करीब शाम 05.00 बजे वहाँ पर तीन चार व्यक्ति आये जिनमे से एक व्यक्ति ने बोला कि द्वारिका पकड़ इनको और हम दोनो भाईयो को द्वारिका नामक व्यक्ति व उसके साथियो ने पकड़ लिया तथा बलपुर्वक हम दोनो भाईयो से मेरा सेमसंग कम्पनी का काले रंग का मोबाईल फोन व ब्राउन रंग का पर्स छीन लिया । घटना की सूचना पर थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक:-67/2022 धारा 392 भादवि का अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया ।
टीम का गठन व कार्यवाही :-
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपी द्वारका पिता लक्ष्मण भाभर निवासी सांवलियारूंड़ी को राऊंडअप कर घटना में लूटा गया पर्स , रूपये व दस्तावेज आरोपी से अन्य आरोपीयों के बारे में पुछताछ करते आरोपी द्वारा अपने साथीयों का नाम विक्रम पिता जीवाजी भाभर, अर्जुन पिता ईश्वर भाभर, रोशन पिता वारजी पारगी निवासीगण सांवलियारूंडी का होना बताया। जिन्हे तत्काल गांव सांवलियारूंडी रतलाम से गिरफ्तार किया जाकर फरियादी का मोबाईल फोन व पैसे बरामद किये गये।
आरोपीयों से सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा इस प्रकार की और घटना को किया जाना और अंबे चौक अलकापुरी में महिला से चैन छुड़ाने का प्रयास करने की घटना की जानकारी दी है। जिसकी तस्दीक की जाकर अग्रीम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।आरोपीयों के आपराधिक रिकार्ड की तलाश की जा रही है।
सराहनीय भूमिका :- उक्त सराहनीय कार्य में निरी शिवमंगल सिंह सेंगर, उनि. अनुराग यावद, सउनि विनोद कटारा, प्र आर 577 मनोज पांडेय, प्र आर 562 जितेन्द्र सिंह गौड़, प्र आर 447 हिमांशु यादव, प्र आर 154 शैलेन्द्रसिंह आर.205 अवधेश परमार, आर.961 रोशन, आर.532 संजय सोनावा, आर.674 महेश ठाकरे, आर.213 नंदकिशोर व सैनिक 1124 दिनेश डोडियार की सराहनीय भूमिका रही।