रतलाम । महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 02 द्वारा ग्राम पंचायत अमलेटा में कुपोषण निवारण का गंभीर कुपोषित बच्चों का समेकित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम संचालित कर ग्राम पंचायत अमलेटा को कुपोषण मुक्त कर सुपोषित ग्राम पंचायत बना गया। ग्राम में शामिल 0 से 6 वर्ष उम्र समूह के 167 बच्चों का नियमित वजन, लंबाई, उंचाई का माप लिया गया एवं उम्र अनुसार वर्गीकरण कर प्रत्येक बच्चे की कुपोषण की श्रेणी का चिन्हांकन किया गया जिसमें कम वजन श्रेणी, अति कम वजन श्रेणी, लंबाई, उंचाई अनुसार सेम एवं मेम बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों को भर्ती कराया गया एवं सामुदायिक स्तर पर बच्चों के कुपोषण निवारण कार्य किए गए।
अभियान अन्तर्गत बच्चों के माता-पिता को गृह भेंट देकर बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पोषक खानपान प्रदान करने के बारे में परामर्श दिया गया। आंगनवाडी केन्द्र पर बच्चों को नाश्ता, भोजन, थर्ड मिल नियमित रुप से खिलवाया गया। कोरोना काल में बच्चों को घर पर पूरक पोषण आहार के रुप में टीएचआर एवं रेडी टू ईट व्यंजन शक्कर पारे एवं सत्तु घर पर पहुंचाए गए। इन बच्चों का प्रतिमाह अनिवार्य टीकाकरण पूर्ण करवाया गया एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई। बीमार बच्चों का उपचार स्वास्थ्य विभाग अमले से करवाया गया। बच्चों की आयुष विभाग के मार्गदर्शन में तेल-मालिश कर उन्हें क्षिरपाक औषधि का सेवन 21 दिन तक करवाया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत अमलेटा एवं नागरिकों ने कुपोषण निवारण करने में अपना सक्रिय योगदान दिया। सभी विभागों के समन्वित प्रयासों एवं ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम पंचायत अमलेटा कुपोषण मुक्त होकर सुपोषित ग्रामा पंचायत बन गई है। इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से परियोजना अधिकारी श्री अनिल जैन द्वारा समय-समय पर कार्ययोजना बनाई गई एवं उसका फालोअप लिया गया। साथ ही विभिन्न विभागों से समन्वय कर सहयोग लिया गया।
क्षेत्रीय पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा व्यास द्वारा बच्चों के माता-पिता को परामर्श तथा उचित खानपान की सलाह दी गई एवं बच्चों के श्रेणीकरण की जांच की गई। आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रम्भा कटारिया एवं राजकुमारी चौहान द्वारा बच्चों का नियमित वनज, लंबाई-ऊंचाई लेकर उनके कुपोषण की माप की गई एवं बच्चों के घर जाकर गृह भेंट देकर उचित खानपान का प्रबंध करवाया या। आंगनवाडी सहायिका श्रीमती सावित्री कटारिया एवं श्रीमती दुर्गा कटारिया द्वारा बच्चों के घर जाकर पूरक पोषण आहार पहुंचाया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ता श्रीमती रेखा द्वारा बच्चों के टीकाकरण एवं आयरन सिरप, विटामि, दवाईयों का वितरण कार्य किया गया। ग्राम पंचायत अमलेटा के रोजगार सहायक श्री मनीष कुमार द्वारा नियमित आंगनवाडी में जाकर निरीक्षण किया गया एवं समस्त ग्रामवासियों को अपने बच्चों का कुपोषण दूर करने हेतु समय-समय पर समझाईश एवं परामर्श दिया गया।