गणतंत्र दिवस राष्ट्र गौरव का अनुभव कराता है

रतलाम । गणतंत्र दिवस 135 करोड़ भारतीयों को ना केवल संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने का दायित्व अनुभव कराता है वही हमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गणतंत्र  देश के नागरिक होने का गौरव भी दिलाता है । यही गौरव का अनुभव हमें एकता के सूत्र में मजबूती से बांधता है।
उक्त विचार 73 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय खाराखेड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित विद्यालय शिक्षकों तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा ने ध्वज वंदन करते हुए व्यक्त किए । आपने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमने प्रजातांत्रिक देश में जन्म लिया जहां में हर वह अधिकार प्राप्त है जो एक स्वतंत्र नागरिक को प्राप्त होना चाहिए बदले में हमें भी राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य और निष्ठा का निर्वाह करना चाहिए यही सच्ची राष्ट्रभक्ति है ।
आरंभ में शिक्षक पालक समिति अध्यक्ष गोविंद भाबर तथा श्री शर्मा ने मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर तत्पश्चात ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया । इस अवसर पर शिक्षक पालक समिति सदस्य प्यारेलाल, जगदीश ईश्वर लाल, राधेश्याम अंबाराम, तथा विद्यालय में शिक्षिका श्रीमती बंदना अग्निहोत्री किरण सिंह तथा भोजन समूह के अध्यक्ष बाबुङी बाई पेपा बाईआदि उपस्थित थे   । कार्यक्रम का संचालन वंदना अग्निहोत्री तथा आभार गोविंद  भाबर  ने व्यक्त किया था ।