महलवाड़ा की बंद घड़ी स्थान पर लगेगी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी- विधायक श्री काश्यप

नगर निगम व रतलाम स्थापना समिति ने धूमधाम से मनाया रतलाम नगर गौरव दिवस
रतलाम । बसंत पंचमी पर नगर निगम रतलाम एवं रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में नगर निगम तिराहे पर स्थापित महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा स्थल पर रतलाम नगर गौरव दिवस विधायक रतलाम शहर श्री चेतन्य जी काश्यप के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि माननीय श्री काश्यप ने इस अवसर पर कहा कि रतलाम नगर की स्थापना महाराजा रतनसिंह जी ने बसंत पंचमी पर की थी। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा 30 वर्शो से बसंत पंचमी पर रतलाम नगर का जन्मोत्सव मनाती आ रही है इस कार्य में नगर निगम भी अपना पुरा सहयोग कर रही है यह प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि इस वर्ष से रतलाम स्थापना दिवस रतलाम नगर गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पिछले वर्श रतलाम विकास प्रदर्षनी लगाई गई थी जो इस वर्ष भी लगाई गई है जिससे नागरिकों को पता चल सकें की पहले हमारा रतलाम कैसा था और अब विकास के पथ पर आगे बढ़कर कैसा लग रहा है।
उन्होने इस अवसर पर कहा कि महलवाड़े की बंद घड़ी के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक घड़ी लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि घड़ी का बंद रहना शुभ नहीं होता है इसे लगाता चलते रहना चाहिये इसी तरह रतलाम का विकास रूकना नहीं चाहिये वह लगातार चलता रहना चाहिये।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप, निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, पूर्व महापौर श्री शैलेन्द्र डागा, रतलाम स्थापना महोत्सव समिति अध्यक्ष श्री प्रवीण सोनी, संयोजक श्री मुन्नालाल शर्मा, वरिश्ठ भाजपा नेता श्री कन्हैयालाल मौर्य, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री विप्लव जैन, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री मनोहर पोरवाल, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, पूर्व महापौर परिशद सदस्य एवं पार्शद सर्वश्री प्रेम उपाध्याय, मंगल लोढ़ा, भगतसिंह भदौरिया, अरूण राव, प्रहलाद पटेल, पप्पू पुरोहित, मोहनलाल धभाई, अषोक यादव, मंडल अध्यक्ष श्री आदित्य डागा, श्री कृष्ण कुमार सोनी, श्री निलेश गांधी, श्री मयूर पुरोहित, श्री कर्णधीर बडग़ोत्या, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री जयवंत कोठारी, दिनेश शर्मा के अलावा सर्वश्री गोपाल शर्मा, हितेश कामरेड, राकेश परमार, राजेश रांका, नन्दकिशोर पवांर, इब्राहिम शैरानी, रमेश पांचाल, राजू हांकी, झरनेश पांचाल, राजेश कटारिया, प्रभु सोलंकी, वैभव जैन, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महाराजा रतनसिंह जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात श्री काश्यप ने रतलाम विकास प्रदर्शनी फीता काटकर, मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर श्री काश्यप व उपस्थितजनों का निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने पुष्पगुच्छ से स्वागत व लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री मंगल लोढ़ा ने किया व आभार श्री गोपाल शर्मा ने माना।