रतलाम । दिनांक 01/02/22 को थाना माणक चौक में फरियादी प्रियेश शर्मा पिता कैलाश चन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी 17 बालाजी नगर रतलाम द्वारा थाना माणक चौक में सूचना दिया की दिनांक 31.01.2022 को दिन मे करीबन 02.30 बजे मै अपने ड्राईवर गिरीराज सौलंकी के साथ मेरी कार स्विफ्ट क्रमांक एम.पी. -09- सी जेड -3114 से बिजनेश के सम्बंध मे धार गये थे । धार से बिजनेस का काम करके धार से रात्रि मे 9 से 10 बजे के बीच वापस रतलाम के लिये निकले थे जैसे ही हम रात्रि मे करिबन 11.15 बजे ग्राम करमंदी जैन मन्दिर के पास मे पहुचे के जैन मन्दिर के पास आम रोड पर हमसे लूट कर करीबन 9 लाख रुपये नगदी, 2 सोने के कंगन आदि संपत्ति लेकर भाग गया गई । घटना की सूचना पर तत्काल थाना माणकचौक में अपराध क्रमांक 43/22 धारा 392,341,294,427,34 भा0द0वि0 का पंजीबद्ध किया गया एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 48 घंटो के भीतर घटना का खुलासा कर लूट की गई समाती सहित कुल 11 आरोपीओ को गिरफ्तार किया गया था । एवं प्रकरण में आए नए तथ्यो के आधार पर धारा 395,397,120-बी भा0द0वि0 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया ।
आरोपी कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट उम्र 20 साल निवासी मुंदडी थाना बिलपांक पुलिस की गिरफ्त से फरार था व लगातार अपने ठिकाने बादल कर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था जिसे काफी कड़े प्रयासो के उपरांत आज दिनांक 05/02/22 को आरोपी कान्हा उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । आरोपी कान्हा से लूट की गई राशि 98 हज़ार रूपय सहित सोने का एक कडा व एक पिस्टल व 1 कारतूस भी जप्त किया गया है ।
अब तक कुल जप्त मशरुका – 8 लाख 66 हज़ार रूपय नगद । सोने का कंगन -2 (25.10 ग्राम ) कीमती 1 लाख 20 हज़ार रूपए । फरियादी का पर्स मय दस्तावेज़ ।
घटना में प्रयुक्त वाहन – सिल्वर रंग की काले पट्टे वाली मारुति स्विफ्ट डिसाइर एम.पी. 45 सी 2901 कीमती 5 लाख रूपए । मैंरून रंग की मारुति सियाज़ एम.पी. 04 केजी 3447 कीमती 10 लाख रूपए । होंडा शाइन मोटर साइकल एम.पी. 43 ईएच 7909 कीमती 50 हज़ार रूपए । यामाहा स्र्नं मोटर साइकल कीमती 90 हज़ार रूपए । दो देशी पिस्टल मय 2 राउंड कीमती 50 हजार रूपए । 6 बांस के डंडे कुल जप्त संपत्ति की कीमत 26,16,000/- रूपय आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई है । आरोपीओ की चल अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त की जा रही है । एवं गैन्ग हिस्ट्रिशीट भी तैयार की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका – उक्त सराहनीय कार्य में आरोपी कान्हा की धड़ पकड़ में थाना प्रभारी औधोगिक क्षेत्र श्री ओ0पी0 सिंह, थाना प्रभारी माणक चौक उप निरीक्षक अनुराग यादव, उ0नि0 शांतिलाल चौहान, उ0नि0 सचिन डावर, उ0नि0 निशा चौबे, प्र0आर0 ज्ञानेन्द्र सिंह, प्र0आर0 अरविंद बरिया, प्र0आर0 नरेंद्र चावडा, प्र0आर0 तेज सिंह जगावत, आर0 धीरज सोलंकी, आर0 कपिल, आर0 संदीप भदोरिया, आर0 रवि राज, आर0 सोनू सूर्यवंशी, आर0 लंकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।