रतलाम । म.प्र. शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिले में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी, जिसका पंजीयन फरवरी से 5 मार्च तक ई-उपार्जन पोर्टल पर किया जाना है।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बताया कि जिले में विकासखण्ड रतलाम में 13, जावरा में 13, पिपलौदा में 8, सैलाना में 3, बाजना में 2 तथा आलोट में 26 इस प्रकार जिले में कुल 65 केन्द्र पंजीयन हेतु स्थापित किए गए हैं जिसके लिए केन्द्रवार नोडल एवं 6 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही अन्य माध्यमों एम.पी. आनलाईन कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र तथा सायबर केफे पर भी किसान पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
किसान पंजीयन करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खाता-खसरा के साथ पंजीयन केन्द्रों पर उपस्थित हो। किसानों से अनुरोध है कि चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर अधिक से अधिक संख्या में केन्द्रों पर पहुंचकर पंजीयन करवाएं जिससे आपकी फसल का उपार्जन किया जा सके।