स्वच्छता चैम्पियनों का हुआ सम्मान

रतलाम । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शहर के करीब 10 स्वच्छता चैंपियंस को सम्मानित किया गया । इनमे रेखाबाई ओमप्रकाश, रामकन्या बाई , अनिताबाई कैलाश, शांतिबाई चौहान, ममता तंवर, नयन शिंदे, संदीप चौहान, कमल कुमार पेंटर, मंथन मुस्ले , सचिन चोपड़ा को स्वच्छता के कार्य मे उत्तम प्रदर्शन करने एवं एवं अपने कार्यों के द्वारा पूरे शहर को जागरूक करने हेतु सम्मानित किया गया एवं इन्हें स्वच्छ चेंपियन कहा गया।