स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के कार्यो की निगम आयुक्त श्री झारिया ने की समीक्षा

रतलाम 18 फरवरी । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में रतलाम नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में उच्चतम् अंक प्राप्त हो इस हेतु कलेक्टर एवं निगम प्रशासक श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की 8 फरवरी को ली गई बैठक में दिये गये निर्देशों के तहत अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने की।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देषित किया कि ऐसे क्षेत्र जहां यूरिनल की आवश्यता है वहां पर अस्थायी यूरिनल लगाये जाये। शहर में यदि खुले में यूरिन व शौच करते पाये जाने पर संबंधित झोन प्रभारी व दरोगा पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा उन्होने निर्देशित किया कि नगर के 100 प्रतिशत घरो, दुकानों से सेग्रीगेटेड कचरा संग्रहण किया जाये यदि किसी भी वार्ड में कचरा स्थल है तो उसे पुरी तरह से समाप्त कर दें अन्यथा संबंधित झोन प्रभारी व दरोगा पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि नगर के प्रत्येक वार्डो में सौन्दर्यीकरण के स्थल की सूची शीघ्र उपलब्ध कराई जाये ताकि सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा सकें।
बैठक में उन्होने कहा कि नागरिकों को गीले कचरे से खाद बनाने की प्रेरणा देने के लिये सबसे पहले हमे अपने घरों में होम कम्पोस्टिंग प्रारंभ करना होगी ताकि इससे प्रेरित होकर वे भी होम कम्पोस्टिंग प्रारंभ करें व गीले कचरे का निष्पादन उत्सर्जन स्थल पर ही हो जाये।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देशित किया कि वार्ड वार नियुक्त पर्यवेक्षक प्रात: व दोपहर उपस्थित अनिवार्य रूप से चेक करें यदि कोई कर्मचारी प्रात: उपस्थित रहता है व दोपहर में बिना सूचना के अनुपस्थित रहता है तो ऐसे कर्मचारियों की पुरे दिवस की अनुपस्थिति दर्ज की जाये। सार्वजनिक व सुलभ शौचालय, मुत्रालय की दोनो समय सफाई हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देष निगम आयुक्त श्री झारिया ने बैठक में दिये ।
आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, श्री मोहम्मद हनीफ शेख, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री सत्यप्रकाश आचार्य, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, श्री एम.के. जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, निज सहायक श्री सुभाश गोयल, उपयंत्री सर्वश्री सुहास पंडित, ब्रजेष कुषवाह, मनीष तिवारी, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर सहित झोन प्रभारी, नियुक्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे।