विधायक श्री चेतन्य काश्यप तथा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने रोजगार मेले का निरीक्षण किया तथा ऑफर लेटर वितरित किए

379 युवाओं का रोजगार के लिए चयन हुआ

रतलाम । रतलाम के सैलाना रोड स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रोजगार मेले में रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप तथा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा निरीक्षण किया गया। कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को ऑफर लेटर का वितरण विधायक तथा कलेक्टर द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री प्रदीप उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, श्री मुकेश जैन, श्री प्रहलाद पटेल, आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार आदि उपस्थित थे।
379 युवाओं का रोजगार के लिए चयन हुआ
रोजगार मेले में 591 युवाओं का पंजीयन किया गया 29 कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में सहभागिता की गई 379 युवाओं का रोजगार के लिए कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन किया गया, उनको ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
इस मौके पर विधायक श्री काश्यप ने आईटीआई में एक लेथ मशीन ब्रांच में कंप्यूटराइज्ड प्रोग्रामिंग हेतु दक्ष प्रोग्रामिंग ऑपरेटर को नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया जिससे कि छात्र बेहतर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकें। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि लेथ मशीन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग हेतु आईटीआई को राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर रोजगार मेले में आए युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि शुरुआत करें और सीखते हुए तरक्की करें। छोटी शुरुआत सीखने का मौका होती है, उसका लाभ उठाएं। अवसरों की कोई कमी नहीं है, जरूरत अवसरों के योग्य बनने की है। श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम जिले में 1500 हेक्टेयर में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण होने वाला है जिसमें युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। औद्योगिक क्षेत्र रतलाम जिले की दिशा एवं दशा बदलने में अहम भूमिका अदा करेगा।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक माह रोजगार मेला आयोजन हो। कलेक्टर ने कहा कि शुरू में भले ही सैलरी कम मिले लेकिन इससे युवाओं को सीखने और स्किल्ड होने का मौका मिलता है जिससे उन्हें आगे बड़े लाभ मिलते हैं। कलेक्टर ने कहा कि अवसरों की कमी नहीं है, युवाओं को चाहिए कि वह उन क्षेत्रों के लायक बने जहां आवश्यकता है। शासन, प्रशासन की नीतियों और सकारात्मक वातावरण से निश्चित रूप से आने वाले समय में रतलाम जिले में ही स्थानीय युवाओं को नौकरियों के ढेर सारे अवसर मिलने वाले हैं। विधायक कलेक्टर द्वारा आईटीआई की कर्मशाला का भी निरीक्षण किया गया।