प्रताप नगर ओवर ब्रीज के नीचे से हटाया अतिक्रमण

रतलाम। प्रताप नगर ओवर ब्रीज के नीचे व सड़क के दोनो ओर स्थाई अतिक्रमण को निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने अतिक्रमण हटाकर गुमटियां व अन्य सामग्री जब्त की।
अतिक्रमण दस्ते ने निगम आयुक्त श्री झारिया के निर्देशानुसार प्रताप नगर ब्रीज के नीचे रोड साईड में खराब मारूती वेन क्रेन के माध्यम से हटाकर जब्त किया गया। इसके अलावा रोड साईट में टीन शेड हटाया गया इसके अलावा 4 गुमटियां व अन्य सामान हटाकर जब्त किया गया। ब्रीज के नीचे व सड़क के साईड में अतिक्रमण होने से आवागमन में परेषानी होने के साथ ही अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा गंदगी भी की जा रही थी।
उक्त कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री राजेन्द्र मिश्रा, उपयंत्री श्री ब्रजेश कुशवाह, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर सहित अतिक्रमण दल उपस्थित था।