साप्ताहिक सप्ताह में बाजार चाल ढिली रही
रतलाम 23 फरवरी (मोतीलाल बाफना)। इस सप्ताह के प्रारम्भ में कर्नाटक के बेडग़ी मिर्च मार्केट में नई लाल मिर्च की आवक सप्ताह के प्रारम्भ 2.19 लाख बोरी के आसपास रहने की चर्चा है । प्रारम्भ जानकारी के अनुसार इस सप्ताह में कर्नाटक की मिर्च में बाजार चाल ढिली रहने की चर्चा है । बेडग़ी मार्केट में सोमवार 21 फरवरी को डबी डिलक्स व डबी बेस्ट 30 हजार से 39 हजार, केडीएल डिलक्स व बेस्ट 24 हजार से 32 हजार तक, 2043 डिलक्स व बेस्ट 18 हजार से 25500, 5531 बेस्ट व मीडियम बेस्ट 12 हजार से 18 हजार तक, डीडी क्वालिटी 16 हजार से 20 हजार, 334 एवं एच-10- 13 हजार से 16500, 355-15 हजार से 18 हजार, केडीएल व सीड्स क्वालिटी अनुसार 6 हजार से 14 हजार तक क्वालिटी अनुसार बिक्री होने की चर्चा है । वैसे इस सप्ताह में लाल मिर्च मार्केटों में बाजार चाल ढिली रहने की चर्चा है । वहीं गून्टूर मिर्च मार्केट में गून्टूर, खम्मम, वरंर्गल आदि आंध्र प्रदेश एवं तेलगानां के छोटी-बड़ी मिर्च मंडियों में तेजा मिर्च 14 हजार से 17900 तक, 341-18 हजार से 23 हजार तक, वंडर हट 17 हजार से 21200 तक, वरंगल में टमेटो क्वालिटी मिर्च 25 हजार से 28 हजार तक, दीपिका 17 हजार से 20 हजार, 1048 – 334 क्वालिटी अनुसार अन्य मिर्च 13 हजार से 18 हजार तक, गून्टूर मंडी में फटकी मिर्च क्वालिटी अनुसार 3500 से 8 हजार रू. प्रति क्विंटल तक, डीडी एवं 3341 फटकी 8 हजार से 11 हजार रू. प्रति क्विंटल तक रहने की चर्चा है । वैसे इस सप्ताह में आंध्र, तेलगांना एवं कर्नाटक में लाल मिर्च के बाजार चाल ढिली रहने की चर्चा है। वहीं देश के मसाला उद्योग पिसाई हेतु और क्वालिटी माल हेतु कर्नाटक एवं आंध्र एवं तेलगांना की कुछ क्वालिटी खरीदी रहने की चर्चा है । जो अपना माल साल भर के लिए कोल्ड स्टोरेज में स्टाक रखने के लिए खरीदी करते है । लेकिन लाल मिर्च की आवक अगर उत्पादन क्षैत्र की मंडियों में बड़ी और भाव तेज होने के कारण बिक्री सेंटरो पर ग्राहकी कमजोर रही तो लाल मिर्च के बाजार तेजी-मंदी का माहौल रह सकता है ऐसी चर्चा है ।