लोगों की जांच जिला चिकित्सालय में प्रारम्भ
रतलाम । रतलाम जिले में राष्ट्रीय फ़लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत फ्लोरोसिस प्रभावित लोगों की जांच किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉ. एम.डी. भारती ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम लैब में अहमदाबाद के इंजीनियरों द्वारा नया आयन मीटर इंस्टॉल कर दिया गया है। इसके माध्यम से फ्लोरोसिस प्रभावित लोगों की जांच हो सकेगी।
डॉक्टर भारती ने बताया कि रतलाम जिले के करीब 275 ग्राम फ्लोराइड से प्रभावित हैं जिसमें इन ग्रामों के लोगों की जांच के लिए मरीज के यूरिन का सैंपल लिया जाएगा एवं इसमें फ्लोराइड उपस्थित पाए जाने की दशा में जल स्त्रोत की जांच की जाएगी। इस अवसर पर 8 से 10 नमूनों की जांच की गई। नया आयन मीटर इंस्टॉलेशन के समय जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, लैब टेक्नीशियन श्री दुष्यंत पुरोहित, श्री सुनील कुमावत, थॉमस वर्गीस एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।